वित्तमंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डेंगू के बढ़ते मामलों के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ और नगर आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर बचाव और उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने जलभराव वाली जगहों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए सघन सफाई अभियान के लिए पखवाड़ा घोषित कर स्वच्छता और फागिंग का कार्य कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए।
News On AIR | सितम्बर 21, 2023 9:13 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डेंगू के बढ़ते मामलों के संबंध में बचाव और उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए
