विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने टिकाऊ सड़क निर्माण के लिए खासकर मुश्किल और पहाड़ी इलाकों में, इस्पात स्लैग-आधारित तकनीक के इस्तेमाल की सलाह दी है। आज नई दिल्ली में प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड और एक निजी कंपनी के बीच इकोफिक्स के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए हुए समझौते पर हस्ताक्षर करने से जुडे एक कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने कहा कि इस्पात स्लैग आधारित सड़क निर्माण का उद्देश्य आम लोगों को टिकाऊपन, लागत में कमी और पर्यावरण के अनुकूल विकास के मामले में फायदा पहुंचाना है।
Site Admin | जनवरी 20, 2026 10:10 अपराह्न
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने टिकाऊ सड़क निर्माण के लिए इस्पात स्लैग-आधारित तकनीक के इस्तेमाल की सलाह दी