विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और बंगाल के बीच कल हैदराबाद में होने वाले मैच के लिए क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कल यह घोषणा की।
शमी ने आखिरी बार 2023 में एकदिवसीय विश्वकप में भाग लिया था। टखने के ऑपरेशन के बाद हाल ही में लौटे शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट हासिल किए थे और मध्य प्रदेश पर जीत दर्ज की थी।
ब्रिसबेन के गाबा में हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में वर्षा के कारण बराबरी पर समाप्त हुए तीसरे मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल होने के लिए शमी की फिटनेस, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मंजूरी पर निर्भर करेगी।