छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 में नवाचार, तकनीकीकरण, विकेन्द्रीकरण, जनभागीदारी और नागरिक सेवाओं में गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों को शामिल कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया है। इस सिलसिले में नवा रायपुर स्थित राज्य नीति आयोग के कार्यालय में आयोजित बैठक में सुशासन विषय पर गठित वर्किंग समूह के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव, सदस्य डॉक्टर के. सुब्रमण्यम, उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद और चिप्स के सीईओ रितेश अग्रवाल मौजूद थे।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 7:56 अपराह्न
विजन डाक्यूमेंट 2047 में गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों को शामिल कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया
