मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि, वह विकास और जनकल्याण के कार्यों की सतत निगरानी करते रहें। गोरखपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं और विकास कार्यों के नए प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। श्री योगी ने कहा कि सुरक्षित माहौल में विकास और जनकल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी और लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से परिश्रम करने वाले जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। संवाद के दौरान श्री योगी ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा की।