विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अपराधियों ने हत्या कर दी। उनका शव दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल जीरत स्थित उनके आवास से बरामद किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एसआईटी का नेतृत्व दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र करेंगी। इधर, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। इस बीच, राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। श्री मांझी ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी के साथ हैं।
केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
इधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुखद है। सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा।