अक्टूबर 26, 2024 4:36 अपराह्न

printer

विकासनगर के आसन वैटलैंड कंजर्वेशन रिज़र्व में हजारों मील का सफ़र तय करके प्रवासी पक्षी पहुंच रहें

विकासनगर के ढालीपुर में स्थित आसन वैटलैंड कंजर्वेशन रिज़र्व में इन दिनों साइबेरिया, चीन, रूस, साउथ एशिया और कजाकिस्तान जैसे देशों से हजारों मील का सफ़र तय करके प्रवासी पक्षी पहुंच रहें हैं। हर साल की तरह इस साल भी सर्दियों की दस्तक के साथ ये पक्षी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

 

वन दरोगा प्रदीप सक्सेना बताते हैं कि हर साल यहाँ लगभग 60 से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं  जिनमे सुरखाब, सीखपर, लाल चौंच, गुडगुडा, कुर्चिया बत्तख, सुर्खिया बगुला जैसी तमाम प्रजातियां हैं जो ठंडे देशों से यहां पहुंचती है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला