मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 1:23 अपराह्न

printer

विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में हिस्सा ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 
 
राष्‍ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में हिस्‍सा ले रहे हैं। श्री मोदी ने एक प्रदर्शनी का दौरा किया और कुछ युवाओं से बातचीत की, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत के बारे में अपने-अपने लक्ष्‍य प्रस्‍तुत किये। इन प्रस्‍तुतियों में भारत की सर्वाधिक ज्‍वलंत चुनौतियों के बारे में नए विचार और समाधान दर्शाए गए थे। श्री मोदी राष्‍ट्र के भावी नेताओं को प्रेरित और प्रोत्‍साहित करने तथा उनके सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्‍न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। 
 
तीन दिन का युवा उत्‍सव शुक्रवार को शुरू हुआ था, जिसने युवाओं को विकसित भारत के लिए नए उपाय सुझाने का बेजोड़ मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी देशभर से आए तीन हजार गतिशील युवा नेताओं से मिलेंगे। श्री मोदी उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे और उन्‍हें अपने विचार, अनुभव और आकांक्षाएं प्रत्‍यक्ष रूप से प्रधानमंत्री के साथ साझा करने के अवसर प्रदान करेंगे। वे इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा दस विषयों पर लिखे गए उत्‍कृष्‍ट निबंधों के एक संकलन का विमोचन भी करेंगे। इनमें प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विषय शामिल हैं। विकसित भारत संवाद, युवाओं को देश के भविष्‍य के बारे में अपने विचारों से, नीति-निर्माताओं और राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय विभूतियों को सीधे अवगत कराने का अवसर प्रदान करता है।