मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 6, 2024 9:06 पूर्वाह्न

printer

विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई

केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने विकसित भारत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने की तारीख 10 दिसंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। पहले यह तिथि पांच दिसंबर थी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माई भारत प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के सभी युवाओं के लिए है। वे विकसित भारत पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। विजेता प्रतिभागी 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के लिए अपना दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे।

 

पिछले महीने, डॉ. मांडविया ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में परिवर्तित करने की घोषणा की थी।