मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2025 8:54 अपराह्न

printer

“विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा” विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन काशी घोषणापत्र के साथ संपन्न

“विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा” विषय पर तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन आज काशी घोषणापत्र के साथ संपन्न हुआ। इस संकल्प पत्र में नशामुक्त युवाओं के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इस अवसर पर, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए युवाओं की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण माना है। काशी संकल्प पत्र के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है।

सम्मेलन के अंतिम दिन, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी सत्र को संबोधित किया। श्री शुक्ल ने कहा कि इस तीन दिवसीय चर्चा ने नेशे की लत के खिलााफ राष्ट्रीय चेतना के बीज बोए हैं।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और राज्य सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस शिखर सम्मेलन में 120 से अधिक आध्यात्मिक संगठनों के 600 से अधिक युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।