केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि विकसित भारत की मजबूत नींव रखने में उच्च शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आज पुणे के डेक्कन कॉलेज डीम्ड विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि 2014 से पहले के तीन-चार दशकों तक तत्कालीन सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया। लेकिन 2014 के बाद से भाजपा सरकार ने उच्च शिक्षा की नींव रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईटी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ने भी व्यवसाय-उन्मुख उच्च शिक्षा संस्थानों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्रीमती सीतारामन ने विश्वास जताया कि नई शिक्षा नीति उच्च शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
Site Admin | मई 4, 2024 8:06 अपराह्न
विकसित भारत की मजबूत नींव रखने में उच्च शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
