युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने का भारत का सपना तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक फिटनेस राष्ट्रीय प्राथमिकता नहीं बन जाती।
मुंबई में आज राष्ट्रीय फिटनेस और वेलनेस सम्मेलन में श्री मांडविया ने कहा कि फिटनेस को एक स्वस्थ समाज के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक ज़िम्मेदारी के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य, व्यवसाय और कल्याण को फिटनेस के तीन आयामों के रूप में परिभाषित किया। श्री मांडविया ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगभग आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मध्यम और उच्च-मध्यम वर्ग का उत्थान, बेहतर जीवन स्तर की नई संभावनाएं पैदा कर रहा है, जिनमें फिटनेस एक महत्वपूर्ण घटक है।
श्री मांडविया ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है और खेलों के प्रति युवाओं की संख्या और उत्साह बढ रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश के पास एक मज़बूत फिटनेस परिस्थितिकी तंत्र बनाने का एक अच्छा अवसर है। श्री मांडविया उद्योग जगत से खेल के सामान, जिम उपकरण और पोषण उत्पादों के घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने उद्योग जगत से आयातक की जगह निर्यातक बनने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया।
श्री मांडविया ने फिटनेस को एक जनआंदोलन बनाने के लिए साइक्लिंग संडे पहल का उदाहरण दिया। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण और शून्य ईंधन खपत को साइकिल चलाने का तीन गुना लाभ बताया।
इस बीच, सम्मेलन के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ पैनल चर्चाओं की एक श्रृंखला भी आयोजित हुई। युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, केंद्रीय खेल सचिव हरि रंजन राव, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, 2012 लंदन ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के खिलाडी हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 10:14 अपराह्न
विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब फिटनेस बनेगी राष्ट्रीय प्राथमिकता : खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया”