केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तकनीकी आधार तेजी से तैयार किया जा रहा है। आईआईटी-हैदराबाद में आज दीक्षांत समारोह में भारत के तकनीक आधारित भविष्य का उल्लेख करते हुए श्री वैष्णव ने विद्यार्थियों से विश्व स्तरीय तकनीक और उत्पाद तैयार करने का आह्वान भी किया।
श्री वैष्णव ने घोषणा की कि इस वर्ष पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बाद भारत, सेमीकंडक्टर निर्माण करने वाले देशों में अग्रणी होगा।
रेलवे में किए जा रहे सुधारों पर श्री वैष्णव ने कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन वर्ष 2027 में चलेगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई में वंदे भारत ट्रेन के तीसरे संस्करण का निर्माण चल रहा है। भारत के एआई मिशन के बारे में श्री वैष्णव ने कहा कि मुफ्त डेटासेट और अन्य सामग्री अपलोड की जा रही है और एआई के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत, वर्ष 2047 तक विश्व की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जायेगा।