उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि विकसित भारत का रास्ता किसान के खेत से होकर गुजरता है और इसलिए कृषि क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं और कृषि छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे किसानों के जीवन में बदलाव और खुशहाली लाने में अपना योगदान दें।
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ कल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रोफेसरों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास होने चाहिए कि किसान केवल फसल उत्पादक न रहें, बल्कि वे कृषि उद्यमी बनें।
उन्होंने कृषि छात्रों का आह्वान किया कि वे तकनीक और अनुसंधान का उपयोग कर कृषि क्षेत्र में बदलाव लाएं। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला भी मौजूद थे।