मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 10:36 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – जब विश्व अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है तो भारत के पास वास्तव में आत्मनिर्भर बनने का एक बड़ा अवसर है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत का रास्‍ता आत्‍मनिर्भर भारत में निहित है। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में सरदारधाम द्वितीय चरण कन्‍या छात्रावास का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब विश्‍व अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है तो भारत के पास वास्‍तविक आत्‍मनिर्भरता हासिल करने का अवसर है। उन्‍होंने युवाओं, विशेषकर लड़कियों और लड़कों से आने वाली पीढि़यों का भविष्‍य सुरक्षित करने के लिए भारत में निर्मित उत्‍पाद अपनाने का आह्वान किया।

   भारत की जनसांख्यिकीय ताकत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार युवाओं को कौशलयुक्‍त और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने मुद्रा योजना और हाल ही में जारी की गई पीएम विकसित भारत योजना समेत विभिन्‍न योजनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री ने शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने और लड़कियों को सशक्तिकरण के अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए सरदारधाम के उल्‍लेखनीय कार्यों की सराहना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में गुजरात के विकास की मजबूत नींव रखी  और आज प्रधानमंत्री के रूप में वह गुजरात को ग्‍लोबल गेटवे के तौर पर परिवर्तित कर रहे हैं।

    उन्‍होंने कहा कि नवनिर्मित छात्रावास का भवन दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है और इसमें तीन हजार लड़कियों को आवासीय सुविधा प्राप्‍त होगी।