प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत का मार्ग लोगों की एकता में निहित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनेक कठिन परिस्थितियों के बावजूद, गोवा ने अपनी मूल संस्कृति को संरक्षित तो रखा ही है, और समय के साथ उसका कायाकल्प भी किया है।
गोवा के कैनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के कार्यक्रम में श्री मोदी ने समाज के लिए इस ऐतिहासिक मठ के सतत योगदान की सराहना की। उन्होंने मठ को भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले मूल्यों को बनाए रखने की आधारशिला बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संस्था ने आस्था, मानवता और संस्कृति की रक्षा की है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने परतगली में प्रभु श्री राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने एक नए रामायण थीम पार्क गार्डन और भगवान राम को समर्पित दस हजार वर्ग फुट के संग्रहालय का भी लोकार्पण किया।प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया।