दिसम्बर 10, 2025 6:25 अपराह्न

printer

विकसित दिल्ली, विकसित पर्यटन और आतिथ्य शिखर सम्मेलन में शामिल हुई मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता आज विकसित दिल्ली, विकसित पर्यटन और आतिथ्य शिखर सम्मेलन में शामिल हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्‍यम से दिल्ली में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है साथ ही पर्यटन स्थलों के विकास, अधोसंरचना सुधार तथा उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि इस आयोजन से पर्यटन और आतिथ्‍य क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र बनाने में दिल्‍ली सरकार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला