मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

विंबलडन टेनिस में आज शाम पुरुष डबल्‍स रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन का सामना जर्मनी के हेंड्रिक जेबेंस और कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्ज़ेन से होगा

 

विंबलडन टेनिस में आज शाम पुरुष डबल्‍स के दूसरे दौर में रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन का सामना जर्मनी के हेंड्रिक जेबेंस और कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्ज़ेन से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने पहले दौर में रॉबिन हास और सैंडर अरेंड्स की जोड़ी को 7-5, 6-4 से हराया।

पुरुष सिंगल्‍स में, आज सुबह शीर्ष वरीयता प्राप्त जानिक सिनर गैर वरीय सर्ब मियोमिर केकमानोविक को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गए। सात बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच आज रात तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन से मुकाबला खेलेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे दौर में कैमरून नोरी से खेलेंगे।

महिला सिंगल्‍स में, शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक का सामना यूलिया पुतिनत्सेवा से होगा, वहीं चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना तीसरे दौर में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से मुकाबला खेलेंगी।

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में, एंडी मरे और ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु की जोडी का सामना पहले दौर में अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो और चीन की झांग शुआई से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला