जुलाई 9, 2024 9:15 अपराह्न

printer

वा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया

नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के तत्वावधान में आज लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सभागार में नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप नारकोटिक्स आयुक्त बृजेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।

 

नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जनपद के सभी विकास खंडों में कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।