अमरीका के वाशिंगटन में आपराधिक आपातकाल की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने प्रभावित क्षेत्र में राष्ट्रीय रक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया है और क्षेत्र के पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने पास ले लिया है। कल लगभग आठ सौ सुरक्षा बल वाशिंगटन पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल की यह तैनाती लगभग एक महीना या उससे अधिक समय तक रह सकती है। सोमवार को, 23 लोगों को हत्या, गोलीबारी, नशीली दवाओं की तस्करी, शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 11:57 पूर्वाह्न
वाशिंगटन में आपराधिक आपातकाल के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने तैनात किए राष्ट्रीय रक्षा बल, पुलिस नियंत्रण अपने हाथ में लिया
