वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में श्रीराम चरितमानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन कराये जा रहे हैं। साथ ही महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में विशेष तौर पर सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
चित्रकूट के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा इसके बाद आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान पूजन-हवन, भजन, वाल्मीकि रामायण पाठ, लवकुश प्रसंग आदि कार्यक्रमों का आयोेजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, ध्वनि, प्रकाश व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिये हैं।