मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 3:16 अपराह्न

printer

वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई

वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। गोपालगंज के डुमरिया घाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। गोपालगंज सदर, और मांझा प्रखंड क्षेत्र में सारण बांध के अंदर बसे कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला और मलाही टोला में सड़कों पर बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगांे के लिए नाव ही आवागमन का एक मात्र साधन बच गया है।

 

इधर, बांध की निगरानी को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी 24 घंटे कैम्प कर रहे हैं।