भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई के कारण राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार मुखमेल पुर गांव, न्यू राजिंदर नगर, एनपीएल कॉलोनी, पूसा, साउथ पटेल नगर, ग्राम टोडापुर और आस-पास के क्षेत्र में कल जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा बृहस्पतिवार को मुकुंदपुर, झारोदा कलां, नाथूपुरा और प्रधान कॉलोनी क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित होगी।
जल बोर्ड ने इन क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यकतानुसार पानी इकट्ठा कर रखने की सलाह दी है। जरूरत पड़ने पर लोग जलबोर्ड के कंट्रोल नंबर 1916 पर फोन कर पानी के टैंकर भी मंगवा सकते हैं।