राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज दोपहर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के हकीमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचीं। श्रीमती मुर्मु आंध्र प्रदेश के तिरुपति से अपनी वार्षिक दक्षिणी यात्रा पर आई थीं और सिकंदराबाद के बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम के लिए रवाना हो गई। राष्ट्रपति का कार्यालय अगले छह दिनों अर्थात इस महीने की 22 तारीख तक राष्ट्रपति निलयम में काम करेगा।
राष्ट्रपति इस महीने की 19 तारीख को विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी और इस महीने की 20 तारीख को गचीबौली में ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आयोजित ‘भारत का शाश्वत ज्ञान – शांति और प्रगति के मार्ग’ विषय पर सम्मेलन में भाग लेंगी।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, राज्य के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।