अमरीका-भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम की मेजबानी में वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्मेलन आज नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला, सेमीकंडक्टर निवेश, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और आधुनिक प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाना है। क्वाड शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा में सम्बोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमरीका यात्रा के बाद यह सम्मेलन हो रहा है। एक दिन के सम्मेलन का उद्देश्य रक्षा संबंधों और स्वच्छ ऊर्जा को बढावा देना तथा स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना है। फोरम के अध्यक्ष जॉन चैम्बर्स ने कहा कि यह सदी भारत की है और वे अनंत सम्भावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका दोनों देशों के साझा-समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सशक्त मंच बनेगा। सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रमुख नेताओं के साथ सत्र आयोजित होंगे। वैश्चिक आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावी बनाने के लिए दोनों देशों के सहयोग के बीच यह सम्मेलन भारत की विनिर्माण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की रणनीतियों पर भी विचार करेगा।