वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता आगामी 24 और 26 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में राज्य टीम में गोड्डा जिले के दो पहलवानों का भी चयन किया गया है। गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव ने बताया कि फ्री स्टाइल के सतासी किलोग्राम भार स्पर्धा में राहुल कुमार एवं ग्रीको रोमन शैली के सतासी किलोग्राम भार स्पर्धा के लिए लक्ष्मण बेसरा को राज्य स्तरीय टीम में चुना गया है।