मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 8:38 अपराह्न

printer

वाराणसी में शिवाला स्थित चेत सिंह किला परिसर में तीन दिवसीय आध्यात्मिक समागम शुरू

वाराणसी में शिवाला स्थित चेत सिंह किला परिसर में आज से तीन दिवसीय आध्यात्मिक समागम की शुरुआत हुई। दक्षिण भारतीय पीठ विशाखा शारदा पीठम की ओर से आयोजित आध्यात्मिक समागम में सुबह गंगा स्नान, विश्वनाथ मानस दीक्षा धारण के बाद यज्ञ का संकल्प लिया गया।
 
इसके बाद समागम में महारुद्र सहित शतचंडी यज्ञ,  चारों वेदों का जाप-पारायण, संपूर्ण कृष्ण यजुर्वेद हवन, श्रीमद् सुंदरकांड का पाठ और हवन के अनुष्ठान शुरू हुए। इसमें लगभग 200 दक्षिण और उत्तर भारत के कई विचारधाराओं के आध्यात्मिक नेता, संत और महंत भाग ले रहे हैं।