वाराणसी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का नम्बर है 1950 कंट्रोल रूम का प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव को बनाया गया है। हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि इस कंट्रोल रूम से कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आदर्ष आचार संहित के उल्लंघन से संबंधित मामलों की शिकायत भी इस कंट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सकती है।
Site Admin | मार्च 30, 2024 8:32 अपराह्न
वाराणसी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है
