वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के वुजूखाने का ऑर्कियोलाॅजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया से सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल पुनरीक्षण याचिका की अगली सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 सितंबर को होगी। कोर्ट में आज अंजुमन इतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से हलफनामा दाखिल किया गया। उसके बाद याची की ओर से उनके अधिवक्ता ने उसका जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने याची को समय देते हुए सुनवाई टाल दी। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
Site Admin | अगस्त 22, 2024 7:54 अपराह्न
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के वुजूखाने का ऑर्कियोलाॅजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया से सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल पुनरीक्षण याचिका की अगली सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 सितंबर को होगी