मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

वाराणसी में चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे। कल शाम प्रधानमंत्री के वाराणसी पहुंचने पर शहरवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडियां बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। ये रेलगाड़ियां यात्रा के समय को कम करेंगी, क्षेत्रीय गतिशीलता को बढ़ाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देंगी और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत इस मार्ग पर सीधा संपर्क स्थापित करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष रेलगाड़ियों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट बचाएगी। यह वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो सहित भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा के समय में लगभग एक घंटा कम लगेगा।

इससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को काफी फायदा होगा। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली रेलगाडी होगी, जो केवल 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जिनमें फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला शामिल हैं, के बीच संपर्क को मजबूत करेगी।

दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत यात्रा के समय को 2 घंटे कम कर देगी, जिससे यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। यह प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों को तेज और अधिक आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा।