अगस्त 27, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

वाराणसी में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। वाराणसी का क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय इस मेले का आयोजन कर रहा है। इसमें कई राष्ट्रीय और कई बहु-राष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें क्यूएस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट, खेतीहर ऑर्गेनिक सॉल्यूशन, गीगा कॉर्पसोल, कहारवार एडुकेयर जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके लिए अब तक बड़ी संख्या में युवा rojgaarsangam.up.gov पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। आज भी पंजीकरण कराकर मेले में भाग लिया जा सकता है।