केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कल वाराणसी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) — बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान श्री प्रधान ने विभिन्न विषयों के 1954 स्नातकों को डिग्री प्रदान की। वहीं शिक्षा और नेतृत्व में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये 60 असाधारण छात्रों को पदक प्रदान किये।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने संस्थान की शोध क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में हर क्षेत्र में हो रही तरक्की में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। दीक्षांत समारोह में बोर्ड ऑफ गर्वनर के चेयरमैन पद्मश्री डाॅ. कोटा हरि नारायण, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।