वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूट पर गंगा नदी के ऊपर प्रस्तावित पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गयी है। इस पुल को ट्रेन और समान्य परिवहन दोनों के लिये इस्तेमाल किया जायेगा। दो हजार छः सौ बयालीस करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस पुल को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
कल केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में हुए इस फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह पुल विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक क्षमता वाला पुल होगा।