वाराणसी जिले में काशी के लक्खा मेले के रूप में प्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप आज धूमधाम से आयोजित किया गया। पिछले चार सौ इक्यासी वर्षों से भरत मिलाप की यह परम्परा चली आ रही है। चित्रकूट रामलीला समिति द्वारा आयोजित भरत मिलाप के इस मेले को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ भरत मिलाप मैदान में मौजूद रही।