वाराणसी जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव/अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए आज न्यायालय परिसर से प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों, दाम्पत्य विवादों, एन०आई० एक्ट० के वादों, बैंक वसूली के वादों एवं ऋण वसूली सरीखे अन्य वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 9:05 अपराह्न
वाराणसी जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा