मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 11:43 पूर्वाह्न

printer

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गंगा नदी पर रेल रोड ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गंगा नदी पर रेल रोड ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। 2046 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दे दी है। लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने बताया कि यह मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना वाराणसी और चंदौली जिलों से होकर गुजरेगी।

 

ये 150 साल के हिसाब से जितना ट्रैफिक आएगा उसके हिसाब से इसको डिजाइन किया गया है। तो ऊपर में छह लेन की हाईवे चलेगी और नीचे चार लाइनें, अभी जो हम देखें जो मालविया पुल है उसमें नीचे दो ही लाइनें चलती हैं। सो इससे अब चार हो जाने पर जो कैपेसिटी है बढ़ जाएगी, तो जितनी भी गाड़ियाँ हम चला रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा हम चला पाएंगे और ईस्ट और नॉर्थ को हम इस गंगा पुल के थ्रो कनेक्ट कर पाएंगे।

 

इस फैसले पर वाराणसी और चंदौली के लोगों ने खुशी जताई है। चंदौली के फल और सब्ज़ी व्यापारी नारायण प्रसाद ने कहा कि इस पुल के निर्माण से व्यापारियों को समय से कच्चा माल मिल सकेगा।

 

ये तो बहुत खुशी की बात है, अगर नया पुल जो बन जाता है तो आवागमन में हम लोगों का फल, सब्जी, कच्चा व्यापार है। आने जाने में सुविधा हो जायेगी, जो ऐसे घुमाकर आना पड़ता था, घुमा कर जाना पड़ता है, ट्रांसपोर्ट खर्च ज्यादा आता था।