वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने केन्द्रीय कारागार में बनाये गये बैरकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कल प्रस्तावित अपने दौरे में इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर सकते है। कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के कनिष्ठ अभियंता सौरभ सुमन ने बताया कि कारागार के पुलिसकर्मियों को रहने के लिए कुल आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इनमें फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 7:08 अपराह्न
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने केन्द्रीय कारागार में बनाये गये बैरकों का किया निरीक्षण
