जुलाई 16, 2024 8:16 अपराह्न

printer

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जल्द इमरजेंसी मेडिकल रूम स्थापित किया जाएगा

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जल्द इमरजेंसी मेडिकल रूम स्थापित किया जाएगा। इसमें 24 घंटे चिकित्सक, नर्स और फार्मासिस्ट की तैनाती होगी। कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि इस इमरजेंसी रूम में एक रुपये में पर्चा बनवाकर यात्री इलाज प्राप्त कर सकेंगे। यहां पर बेसिक मेडिकल जांच की व्यवस्था भी रहेगी।

 

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन एक बहुत ही बिजी स्टेशन है तो आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनमें कोई इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की कभी जरूरत है तो उनको अटेंड करने के लिए नॉर्दर्न रेलवे द्वारा
एक प्राइवेट एजेंसी के साथ मिलकर एक एम ओ यू  किया गया है जिसके तहत एक इमरजेंसी मेडिकल room हमारे यहाँ एब्लिश किया जा रहा है जिसमें कि एक रुपए।देकर OPD में जो वहां पर round the clock doctor और paramedical staff रहेंगे वो कोई भी medical समस्या होने पर passenger उनको दिखा सकते हैं।

 

basic जो medical जांचें होती है जैसे blood sugar है, BP है, ECG वहीं पर हो जाएगा और कोई भी अगर advance जरूरत होगी तो वो किसी बाहर के doctor को refer भी कर सकते हैं।