फ़रवरी 22, 2025 10:02 अपराह्न

printer

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर विशेष प्रबंध

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर काशी में नागा सन्यासियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। सुलभ और सुरक्षित दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने दिव्यांग, छोटे बच्चे और वृद्धजनों से अनुरोध किया है कि वे घर पर रहकर ही भगवान शिव के ऑनलाइन दर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

इस वर्ष का जो महाशिवरात्रि का उत्सव होगा वह और भी महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि विष्व का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ इस समय चल रहा है और महाकुंभ की समाप्ति महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही होती है। उस दिन यहां काषी में सभी नागा सन्यासी भी उपस्थित होते हैं। बड़ी संख्या में नागाओं का आगमन होता है। उनका भी स्वागत पुष्प वर्षा के साथ करने का प्रबंध श्री काशी विश्वनाथ न्यास ने किया है इसके अतिरिक्त जो हमारी पहले से महाकुंभ के पलट प्रवाह के दृष्टिगत जो दर्शनार्थी यहां आ रहे हैं उनके लिए हमने पहला जो एण्ड टू एण्ड रेलिंग से लेकर चिकित्सा सुविधाएं खोया पाया केंद्र, लाइनों में लगे श्रद्धालुओं को पानी पिलाने की सुविधा, गुड़ की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था यह सारा कुछ किया गया है।