वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मौजूद अन्नपूर्णा मंदिर में धनतेरस से अन्नकूट महोत्सव तक भक्तों में सिक्कों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु दरबार में पांच दिनों तक माता के स्वर्णमयी विग्रह मां अन्नपूर्णा और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे। आज एक पत्रकार वार्ता में महंत शंकर पुरी ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंन कहा- प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर है, जहां पर साल में पांच दिन माता अन्नपूर्णा का दर्शन होता है। आम भक्तों के लिये 5 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिये जायेंगे। पहले दिन माताजी का खजाना मिलेगा, उसमें लावा मिलेगा और पैसा मिलेगा और अनेक प्रकार रत्न या अनेक धातुओं के खजाने में जो सिक्के होते है वह पब्लिक में बांटे जाते है।
इस बार 5 दिन मंदिर खोला जायेगा। 29 तारीख से लेकर 2 तारीख तक। 2 तारीख को माता अन्नपूर्णा माता का अन्नकूट है जिसमें 56 प्रकार का भोग लगाया जायेगा। लगभग 511 से 516 कुंटल के बीच में प्रसाद बनाया जा रहा है।