अक्टूबर 11, 2024 8:20 अपराह्न

printer

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंदिर ट्रस्ट का प्रसाद श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंदिर ट्रस्ट का प्रसाद श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा। वाराणसी के मंडलायुक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर के सभापति कौशल राज शर्मा ने बताया कि लंबे समय से ट्रस्ट के द्वारा तैयार की जा रही थी कि श्रद्धालुओं के बीच में खुद मंदिर ट्रस्ट का प्रसाद वितरित होना चाहिए इसी क्रम में मंदिर प्रशासन कल विजयादशमी के दिन इस प्रसाद की शुरुआत कर रहा है।

उन्होंने कहा- प्रत्येक लड्डू प्रसाद के सम तुल्य होगा कि वो स्वयं ही भगवान पर चढ़ा हुआ है। इस प्रकार की वयवस्था अधिकतर भारत के मंदिरों में रही है। ये प्रसाद पूरा का पूरा ट्रस्ट के निर्देश में तैयार हुआ है। अमूल से टाइट होने के बाद प्रोडक्शन मार्केटिंग की व्यवस्था कर ली गई है। एमओयू इनके साथ कर लिया गया है ओर विजयादशमी के उपलक्ष्य में इसका प्रारम्भ पहला भगवान को भोग लगाने के बाद कर दिया जायेगा।