जुलाई 5, 2024 8:49 अपराह्न

printer

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले सावन माह की तैयारी को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले सावन माह की तैयारी को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मंदिर न्यास के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि सावन में बाबा विश्वनाथ के दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए दो नए द्वार से भक्तों को प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा छाया और पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। काशी वासियों को एक अलग द्वार से प्रवेश देने की व्यवस्था भी प्रस्तावित है, लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं हो सका है।