वायु सेना बैंड ने आज नई दिल्ली के सेंट्रल पार्क में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर, देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
बैंड ने बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित भारत का राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम, एआर रहमान द्वारा रचित लोकप्रिय वंदे मातरम और 1980 के दशक के बॉम्बे शैली के मिश्रण के साथ एक विशेष वंदे मातरम की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शोले थीम की वाद्य प्रस्तुति भी शामिल थी।