वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा है कि वर्तमान भौगोलिक परिदृश्य के मद्देनजर उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज में 80वीं स्टाफ कोर्स और परमानेंट फैकल्टी के छात्र अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी। वायुसेना प्रमुख ने पाठ्यक्रम अधिकारियों से कहा कि वे मौजूदा परिस्थितियों को समझें और संभावित खतरों की समीक्षा करें तथा भविष्य के संघर्ष से निपटने के लिए रणनीति बनाएं। उनका ये भी कहना था कि सेना के तीनों अंगों को प्रभावशाली युद्ध क्षमता बेहतर करनी चाहिए। श्री सिंह ने भारतीय वायुसेना की रणनीति से भी अवगत कराया, जिससे आधुनिक युद्ध में सेना के तीनो अंग बेहतर क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।
Site Admin | मार्च 12, 2025 11:15 पूर्वाह्न
वायु सेना प्रमुख ए पी सिंह ने 80वें स्टाफ कोर्स में भाग ले रहे भारतीय सशस्त्र बलों के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया
