मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2023 6:50 अपराह्न | UP NEW | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ, मुख्य आयोजन प्रयागराज में किया गया

वायु सेना आज अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर मुख्य आयोजन प्रयागराज में किया गया। बमरौली वायु सेना केंद्र में सुबह शानदार परेड आयोजित की गयी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल अनिल चौहान और मध्य हवाई कमान के जनरल ऑफिसर इन कमांड एयर मार्शल आर.जी.के. कपूर भी उपस्थित थे।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने परेड में वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया। इसके लिए वायुसेना के पुराने ध्वज को उतारकर सम्मानपूर्वक वायुसेना प्रमुख को सौंपा गया। अब इस ध्वज को वायुसेना संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। वायुसेना प्रमुख ने चार इकाइयों को प्रशस्ति-पत्र भी सौंपे। इनमें 16 स्क्वाड्रन, 142 हेलीकॉप्टर यूनिट, 901 सिग्नल यूनिट और 3 बेस रिपेयर डिपो शामिल हैं।

इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना की शक्ति, शांति काल और युद्ध काल-दोनों में उपयोगी होती है। इसके लिए हमें नई तकनीकों को अपनाते रहना होगा ताकि हम उभरती चुनौतियों का मुकाबला कर सकें। एयर चीफ मार्शल श्री चौधरी ने बताया कि इस वर्ष के वायुसेना दिवस का विषय है-भारतीय वायुसेना-वैश्विक हवाई शक्ति। इस वर्ष वायुसेना ने मित्र देशों के साथ आठ अभ्यासों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वायुसेना में पुरुष और महिला अग्निवीरों के पहले बैच को शामिल किया गया है।

इस वर्ष वायुसेना दिवस पर परेड का नेतृत्व, पहली बार, किसी महिला अधिकारी अर्थात ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने किया। पहली बार, महिला सैन्य कर्मियों की टुकड़ी परेड में शामिल हुई जिनमें अग्निवीर वायु महिलाएं भी शामिल रहीं। स्काई पैरा जंपर्स ने शानदार स्टंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे से प्रयागराज में संगम के ऊपर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए। इनमें राफेल, चेतक, चिनूक, तेजस, डकोटा मिराज सहित सौ युद्धक और परिवहन विमान तथा हेलीकॉप्टर शामिल थे।

सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने भी आसमान में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मिग-21 लड़ाकू विमानों को आज औपचारिक विदाई दी गयी और C-295 परिवहन विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया। संगम तट के सभी ओर, शास्त्री पुल, अरैल घाट, झूंसी की तरफ और आसपास के क्षेत्रों में लाखों लोग वायु सेना के इस अद्भुत हवाई प्रदर्शन के साक्षी बने। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी है।