मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

वायु सेना की सूर्य किरण टीम आज पटना में एयरोबैटिक एयर शो शुरू करेगी

वायु सेना की सूर्य किरण टीम आज पटना में एयरोबैटिक एयर शो शुरू करेगी। दो दिनों के इस कार्यक्रम में वायु सेना के सूर्य किरण विमान हैरतअंगेज करतब दिखायेंगी। यह एयर-शो पटना में सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक जे.पी. गंगा पथ पर आयोजित होगा। अठारह सौ सत्तावन की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्य समारोह कल होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। एयर-शो के लिए भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम का अब से थोड़ी देर बाद फुलड्रेस रिहर्सल होगी। आम जनता भी इसे देख सकेगी। राजधानी के चालीस स्कूलों के बच्चे भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इससे पहले आकाश गंगा पैराट्रूपर्स वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर पैराशूट के जरिए तिरंगा बनाते हुए धरती पर उतरेंगे। इसके बाद पैंतालीस मिनट तक सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी। इसमें नौ हॉक फाइटर और एक सौ तेईस जेट विमान शामिल किये गये हैं। इधर, एयर-शो को लेकर आज और कल जे.पी. गंगा पथ से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इधर, पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि एयर-शो को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि आज और कल यातायात प्रबंधन के मद्देनजर जे.पी. गंगा पथ पर सुबह छह बजे से पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक वाहनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।