दिसम्बर 26, 2025 8:21 अपराह्न

printer

वायु प्रदूषण पर सख़्ती, दिल्ली परिवहन विभाग की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर तेजी से कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में प्रवर्तन ऐजेंसियों ने सघन जांच करते हुए पिछले 24 घंटें में 4 हजार नौ सौ 27 वाहनों की जांच की और 3 हजार नौ सौ 70 चालान जारी किए। वहीं इसी दौरान 28 बसों को जब्त किया गया है। परिवहन विभाग ने गलत तरीके से काम करने वाले प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अब तक ऐसे 28 केन्‍द्रों को निलंबित करने के साथ-साथ दो केन्‍द्रों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। विभाग ने बताया कि दिल्ली के गोकुलपुरी थाने में एक प्रदूषण नियंत्रण केंद्र के खिलाफ सर्टिफिकेट जारी करने में अनियमितता के आरोप पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।