दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी मनीश कुमार ने सभी विद्यालयों को 23 नवम्बर तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। वहीं मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अनिश्चितकाल के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 375 तक पहुंच गया है। जिले में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये ग्रैप सिस्टम लागू कर दिया गया है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि इस दौरान सभी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।