मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 12:49 अपराह्न

printer

वायु प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्धनगर और मेरठ के स्कूलों में अवकाश घोषित

 

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी मनीश कुमार ने सभी विद्यालयों को 23 नवम्बर तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। वहीं मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अनिश्चितकाल के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 375 तक पहुंच गया है। जिले में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये ग्रैप सिस्टम लागू कर दिया गया है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि इस दौरान सभी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।