भारतीय वायु सेना-आईएएफ ने बताया है कि वह नासिक में चल रहे वर्तमान वायु प्रदर्शन सहित अपने वायु प्रदर्शनों को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लेती है।
सोशल मीडिया पोस्ट में, आईएएफ ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ एजेंसियां या व्यक्ति कथित तौर पर वायु प्रदर्शन के नाम पर प्रवेश शुल्क ले रहे हैं।
भारतीय वायु सेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह न तो कोई शुल्क लेती है और न ही ऐसे आयोजनों से कोई आर्थिक लाभ प्राप्त करती है।
इसका आयोजन युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। साथ ही भारतीय वायु सेना की व्यावसायिकता, कौशल और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से देश भर में वायु प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं।