मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 9:18 पूर्वाह्न

printer

वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन कमीशन ने दिल्‍ली एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए एक संशोधित योजना जारी की

वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन कमीशन ने दिल्‍ली और एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए एक संशोधित योजना जारी की है। वायु गुणवत्‍ता को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है। पहला चरण एक्‍यूआई 201 और 300 के बीच खराब श्रेणी, दूसरा चरण 301 से 400 बहुत खराब श्रेणी, तीसरा चरण 401 से 450 गंभीर श्रेणी और चौथा चरण एक्‍यूआई 450 से ऊपर अति गंभीर होने पर लागू किया जाता है।

 

संशोधित योजना के अनुसार अब दूसरे चरण एक्‍यूआई 301 और 400 के बीच होने पर एनसीआर से आने वाली अंतर्राजयीय बसों, इलेक्‍ट्रॉनिक वाहनों और सीएनजी या बीएस-6 बसों को छोडकर इस श्रेणी में आने वाले अन्‍य वाहनों को दिल्‍ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्‍ली के बाहर पंजीकृत बीएस-4 या उससे पुराने मानकों वाले डीजल चालिए हल्‍के वाणिज्यिक वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

तीसरे चरण 401 से 450 गंभीर श्रेणी के एक्‍यूआई में पांचवी तक की कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों विकल्‍पों में किया जाएगा और यदि यह आंकड़ा 450 को पार कर जाता है तो छठी से नौवीं कक्षा और ग्‍यारहवी कक्षा के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करनी होंगी।